जमशेदपुर : साकची के बसंत सेंट्रल के नज़दीक अर्धनिर्मित हनुमान मंदिर में शनिवार को महा आरती का आयोजन हुआ. सनातन उत्सव समिति के आह्वाहन पर आरती में बड़ी तादाद में शहर के हिंदुवादी नेता और श्रीरामभक्तों का जुटान हुआ. इस दौरान सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ सहित महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ. मौके पर जुटे रामभक्तों ने बीते एक वर्ष से अवरूद्ध मंदिर निर्माण को पुनः प्रारम्भ करने का संकल्प किया. सनातन उत्सव समिति के चिंटू सिंह ने कहा की मंदिर निर्माण की कार्य योजना तैयार हो रही है, जल्द इसे मूर्त रूप दिया जायेगा. सनातन उत्सव समिति की ओर से बताया गया की अब प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को मंदिर परिसर में वृहद आरती और पूजन का आयोजन होगा।
मौके पर विशेष रूप से चिन्टू सिंह, रतन महतो, धर्मेंद्र प्रसाद, छक्कन चौधरी, वीर सिंह, शैलेश गुप्ता, ध्रुव मिश्रा, राजेश त्रिपाठी, दसरथ शुक्ल सहित ललित राव, राहुल दुर्गे, कुलदीप सिंह, सुन्नी सिंह, मनीष कुमार प्रसाद,संजय सोना, मनप्रीत सिंह, अमन सिंह, साहिल पाटिल, अमृत सिंह, चुनमुन, पंडित वर्मा, रॉकी सिंह, विक्की मुखी, जीत दास, डी.सोनू, शुभाम झा, आर्यन, कुमार, विकास सिंह, रोहित सिंह, गुरप्रीत, सुभम, राजा एवं अन्य उपस्थित थे।