जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत काशीडीह निवासी रेखा सिंह नामक महिला ने अपने देवर विनोद सिंह को फर्जी पत्रकार बताते हुए एसपी से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। बताया है कि विनोद सिंह पर अनेक मुकदमे दर्ज है और वह प्रेस के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल करता है। आइए हम आपको रेखा सिंह के द्वारा एसपी को दिए गए पत्र का ब्यौरा बताते हैं।
मैं रेखा सिंह, पति श्री अशोक सिंह, साकिन् 13/390, Kashidih Sakchi का रहनेवाली हूँ । यह मकान मेरे ससुर श्री कुँवर सिंह के द्वारा G+4 Floor बनाया गया है। जिसमे मैं अपने पति और दो बेटियों के साथ एवं हमारे देवर विनोद सिंह अपने पत्नी और बच्चों के साथ 1st FLOOR में रहते है और मुझे 3rd Floor दिया गया हैं। हमारी Financial स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण हम दोनों पति- पत्नी जॉब करने घर से निकल जाती हूँ। हमारे घर में दो बेटियाँ Std 12 में पढ़ती है । विनोद सिंह जबरदस्ती एक फर्जी प्रेस का कार्यालय खोलकर रखे हुए बिना Journalism का Course किये विनोद सिंह गेट के बाहर अपने को झारखण्ड का bureau chief का Name Plate लगाकर रखे हैं।
जबकी विनोद सिंह सिर्फ इंटर पास हैं। विनोद सिंह, इन्द्रजीत सिंह, अमिताभ वर्मा, अविनाश शर्मा एवं अदिति सिंह जैसे फर्जी लोगो को अपने प्रेस में जोड़कर Takshaka Post के नाम पर एक फर्जी कार्यालय बना लिया है। विनोद सिंह एवं उनके साथ जुड़े फर्जी पत्रकार शहर में घूम घूमकर व्यापारीयों को डरा धमकाकर एवं FaceBook में बदनाम करने की धमकी देते हैं । एवं उक्त व्यापारीयों को इस फर्जी कार्यालय में बुलाते हैं एवं लोगो को बुलाकर पैसे की बसूली करते है। कभी कभी भिन्न-भिन्न थाना से कुछ पुलिस ऑफिसर आते रहते है जिसे विनोद सिंह एवं उनके फर्जी पत्रकार उक्त पुलिस कर्मियों को Oblige करते रहते हैं। विनोद सिंह एवं उनके फर्जी पत्रकारों पर बिष्टुपुर साइबर थाना में Cyber P.S. Case No. 50/2022 एवं Cyber Crime Case No. 21/ 2022 दर्ज हैं। अविनाश शर्मा भी Cyber P.S. Case No. 48 /2020 में Charge Sheeted हैं । विनोद सिंह साकची थाना काण्ड संख्या 36 / 2015 का अभियुक्त है। and 66 E of श्रीमान् Cyber Crime Case No. 21/ 2022 के मालिक Jay Praksh Singh ने विनोद सिंह एवं उनके फर्जी पत्रकारों पर Honour ble Additional District Judge 2 में US323/341/354/387/406/420/448/452/467/468/471/500/506/509/34I.P.C.I.T. Act. में केस फाइल किया था=जिसे Honour’ble Additional District Judge 2 ने दिनांक August 2 2022 को O.C. Cyber P.S. Bistupur, Jamshedpur, Jharkhand F.I.R करने आदेश दिया था।
लेकिन O.C. Upendra Mondal, Cyber P.S. ने विनोद सिंह एवं उनके फर्जीरों के प्रकोप से बचने के लिए करीब 8 महीनें तक F.I.R नही किया तब शिकायतकर्ता Jay Singh ने Honour’ble Additional District Judge 2, Jamshedpur के अदालत में ‘ दिनांक 14.03:2023 को O.C. Upendra Mondal, Cyber P.S. Bistupur, Jamshedpur, का● Praksh Jharkhand के द्वारा अबतक F.I.R नहीं करने का आवेदन दिया । Honour’ble Additional District Judge 2 ने O.C. Cyber P.S. Bistupur, Jamshedpur, Jharkhand Upendra Mondal, को आदेश दिया की “Send a report whether F.I.R has been lodged or
श्रीमान् देवर विनोद सिंह को हमारे ससुर श्री कुंवर सिंह भी इस आवसीय मकान में फर्जी कार्यालय चलाने के लिए प्रोत्साहन देते हैं एवं इस फर्जी कार्यालय में असामाजिक तत्वों का हमेशा आना जाना होता हैं। जिससे यहाँ के लोग भी विनोद सिंह एवं उसके फर्जी पत्रकारों से त्रस्त हैं । महाशय, हमारे आवासीय मकान में फर्जी कार्यालय खुलने तथा हर रोज़ आपराधिक चरित्र के लोगो की आवाजाही से हमलोग अपने आपको असुरक्षित समझ रहे है। विनोद सिंह दो साल।पहले हमारे गाँव वलिया U.P जाकर हमारे पुस्तैनी।जमीन को धोखे से 1 करोड़ रुपए में बेच दिया।
मैंने जब उससे अपना आधा हिस्सा माँगा तो विनोद सिंह ने आधा पैसा जल्द देने का आश्वासन दिया पर आजतक मुझे पैसा नहीं दिया और मेरे साथ विश्वासघात किया। श्रीमान् मुझे यह भी ज्ञात हुआ की की विनोद सिंह।एवं उनकें फर्जी पत्रकारों को प्रेस क्लब से निष्कासित किया जा चुका हैं । अतः श्रीमान् से निवेदन है की Takshak Post के फर्जी पत्रकार विनोद सिंह, इन्द्रजीत सिंह, अमिताभ वर्मा, अविनाश शर्मा एवं अदिति सिंह पर उचित कानूनी कारवाई करते हुए उक्त कार्यालय में आपराधिक चरित्र के लोगो की नित्य आवाजाही रोकने तथा हमलोगों की इज्जत आबरू की रक्षा की दृष्टी से उक्त फर्जी कार्यालय को हमारे आवासीय मकान से हटाने की कृपा की जाए अन्यथा वहाँ कभी भी कोई भयानक संगीन अपराध घटित हो सकता हैं।