संगीतमय सुंदरकांड पाठ से राममय रहा मंदिर परिसर, संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन पर झूमे श्रद्धालु
बोलो राम राम राम बोलो राम राम…….
जमशेदपुर : साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ स्थित महालक्ष्मी, राणीसती दादी एवं अंजनी माता मंदिर का तृतीय वार्षिकोत्सव 21 फरवरी से 23 फरवरी तक मनाया जा रहा है। सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट द्वारा इसका आयोजन जोर शोर से हो रहा है।
मंदिर परिसर में आज 9:00 बजे से माता अंजनी एवं बालाजी महाराज का पूजन हुआ एवं संध्या 4:00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। सुंदरकांड पाठ का वाचन महाराष्ट्र मुंबई से पधारे श्री प्रेम प्रकाश दुबे ने किया। पाठ की शुरुआत भगवान श्रीराम व महावीर हनुमंत लला की विधिवत पूजा अर्चना के बाद मंगलाचरण के साथ की गई। वाद्य यंत्रों के साथ सस्वर संगीतमय पाठ से मंदिर परिसर के साथ पूरा शहर का माहौल भक्तिमय था। अशोक-अरुणा मोदी, राजेश- सुमित्रा मूनका, महावीर- रीना गोयल, राजकुमार- सशि अग्रवाल, अशोक-मंजू अग्रवाल सपत्नीक पूजा अर्चना की।
बुधवार को होगा महालक्ष्मी का 11 हजार फूलों से पुष्पार्चन
बुधवार को माता महालक्ष्मी का पूजन होगा एवं प्रातः 10:00 बजे से माता महालक्ष्मी का 11 हजार फूलों से पुष्पार्चन होगा साथ ही उसी दिन संध्या 04:00 बजे मंदिर कमिटी से जुड़ी महिलाओं द्वारा राणी सती दादी को मेहंदी लगाया जाएगा एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन की प्रस्तुति होगी।
दिनांक 23 फरवरी गुरुवार को मुख्य आयोजन होगा प्रातः 9:00 से तीनों देवियों का पूजन, चंडीपाठ एवं दोपहर 12:30 बजे से ज्योति दर्शन, दोपहर 03 बजे से महामंगल पाठ होगा। मंगलपाठ करने के लिए कोलकाता से सौरव मधुकर एंड टीम को शहर वासियों के विशेष आग्रह पर आमंत्रित किया गया है।
मुख्य रूप से कमल अग्रवाल, प्रमोद भालोटिया, राजकुमार चंदुका, आर के चौधरी, सुरेश काउंटिया, अमित अग्रवाल, अंकित मोदी, सुमित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सन्नी संघी, अंकित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सुरेश खेमका, नरेश संघी, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रमोद जालुका,मनोज अग्रवाल, सतीश शर्मा, विष्णु धानुका, आदि मौजूद थे।