जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची आमबगान के होटल सुविधा में गुरुवार को हुई छापामारी में बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने होटल के संचालक साकची ठाकुरबाड़ी रोड निवासी कैसर इमाम, उसके स्टाफ आजादनगर रोड नंबर 14 निवासी अरशद आलम, पश्चिम बंगाल के बाकुड़ा के गंगाजल घाटी।निवासी बासुदेव घोष और सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस ने संचालक कैसर इमाम से पूछताछ की, जिसमें यह खुलासा उसने किया है कि वह होटल में देह व्यापार का धंधा कराता था. वे लोग होटल में अवैध देह व्यापार करने के लिए अलग-अलग जगह से मजबूर युवती और महिलाओं को पैसे का प्रलोभन देकर बुलाया जाता है, जो लड़की काम करने आती है, उससे यौन संबंध बनाने के लिए आने वाले ग्राहकों से ज्यादा पैसे लेकर युवती और महिलाओं को प्रति ग्राहक एक हजार रुपये दिया जाता है. पुलिस ने होटल के कमरों से आप्तिजनक सामान और होटल का रजिस्टर के साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी जब्त किया है. इस मामले में चार लोगों को पुलिस ने जेल भेजने के बाद धंधे में शामिल महिलाओं और लड़को को छोड़ दिया गया है।
Advertisements