


जमशेदपुर : जमशेदपुर में 78 वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने कई जगहों पर ध्वजारोहण किया. चिंटू सिंह ने कहा देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों और वीर क्रांतिकारी शहीदों को स्मरण कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है. चिंटू सिंह आदित्यपुर, रामगढ़िया बस्ती, सोनारी, भुइयांडीह, छायानगर में ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और देश की आन बान शान तिरंगे का ध्वजारोहण किया और सभी को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।