सरयू समर्थको द्वारा लोकप्रिय मंत्री बन्ना गुप्ता को नसीहत देने वालो के खिलाफ सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सरयू राय द्वारा बार बार स्थानीयता की बात कर लोगो के बीच में गलतफहमिया पालने का कार्य कर रहे है आखिर इसकी वजह क्या है जो हिंदू और हिंदुत्व को मिटाने का कार्य कर रहे है , दूसरी तरफ उनके समर्थको द्वारा बार बार अपराधिक चरित्र बोल जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है उनके लिए भी नसीहत है की जिनके घर शीशे का है ओ दूसरे के घर पत्थर नही फेंकते है।
और जो स्वयं छेड़खानी और बलात्कार के आरोपी है जो गौ तस्करी के आरोपी है जिनके चरित्र स्वयं दागदार है वो दूसरे को दागी कहने लगे है और कोई अपराधी है तो उसके न्यायलय है उसको दोषी मानेगी और सजा भी सुनाएगी लेकिन वैसे लोगो को बेचैनी क्यू हो रही है सरयू राय ही जज है जो फैसला सुनाते है। चिंटू सिंह ने कहा की सरयू राय हिंसक राजनीति पर उतारू है और जो व्यक्ति मंदिर के पक्ष में खड़ा होता है उसे आरोपी बना मुकदमे का धौश दिखा डराने का कार्य कर रहे है तो मैं चुनौती स्वीकार करता हूं और आपसे हर तरह से लड़ने को तैयार हूं और मंदिर बनाने तक संघर्ष करते रहूंगा और आपके हिंसक राजनीति के शिकार शहर के युवा नही होंगे साथ ही आपके चिंग्युम टाइप चमचे जो स्वयं नशा का व्यापार करता है और नसीहत बन्ना गुप्ता जैसे लोकप्रिय मंत्री के खिलाफ बयान देकर अपनी नीचता को प्रदर्शित करते है ।