जमशेदपुर : युवा यादव महासभा जमशेदपुर अध्यक्ष प्रताप यादव ने किया वर्तमान विधायक सरयू राय पर तंज कसते हुए कहा कि सरयू राय जिन मुद्दों पर जनता को बरगला कर चुनाव जीते थे लगभग सभी मुद्दों पर वे पूरी तरह फेल है, केबुल कंपनी के मुद्दे हो, स्वक्षता के मुद्दे हो, मालिकाना के मुद्दे हो, रोजगार के मुद्दे हो सभी पर सरयू राय पूरी तरह विफल है।प्रताप यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाज को दिग्भ्रमित नहीं होने देना है एवं जनहित में काम करने वाले लोगो को मौका देना है।
Advertisements