जमशेदपुर : सीतारामडेरा निवासी 74 वर्षीय वृद्ध प्रेम बहादुर कल गुरुवार शाम को लगभग 7 बजे घर से टहलने के लिए निकले थे. परंतु अभी तक घर नहीं पहुंचे है। उनका मानसिक संतुलन थोड़ा खराब है. और उनका ईलाज चल रहा है. पुत्र के द्वारा सीतारामडेरा थाना में इसकी।शिकायत आवेदन देकर किया गया है. उन्होने काले रंग का फुल स्वेटर, मेरून रंग का हाफ पैंट एवं लाल रंग का ऊनी।टोपी पहना हुआ है।
यदि किसी को भी उनके बारे में जानकरी प्राप्त होने पर कृप्या नीचे दिए पते पर खबर करें….
पता : Rajeev Kumar
791/ E New Sitaram dera
Mobile no : 7909014957/ 8797940097
Advertisements