जमशेदपुर : पूरे प्रदेश में चर्चित जमशेदपुर का दुर्गा पूजा का जायजा लेने जमशेदपुर पहुंचे झारखंड सरकार के सचिव मनीष रंजन और आईजी अखिलेश झा वहीं जमशेदपुर मुख्यलाय में जिला अधिकारियों के साथ बैठक किया गया. फिर जमशेदपुर पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंच शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे का हाल जाना फिर शहर के पूजा पंडालों में पहुंचे और पूजा कमिटी से व्यवस्था को लेकर बातचीत किए फिर पूजा विसर्जन स्थल स्वर्णरेखा नदी घाट का जायजा लिया. वहीं सचिव और आईजी के साथ जिला उपायुक्त एसएसपी और अन्य अधिकारी पदाधिकारी भी मौजूद थे. वहीं एक फलैग मार्च भी निकाला गया. सचिव मनीष रंजन ने कहा जमशेदपुर का पूजा व्यवस्था देखने पहुंचे थे जिसको लेकर एक बैठक के मध्यम से अधिकारियो को दिशा निर्देश दिया गया और पूजा पंडालों का भ्रमण किया।
उन्होंने कहा सीसीटीवी कैमरों को देख हमलोग संतुष्ट हुए की कैमरे सभी चल रहे ताकी पूजा में कोई खलल ना पड़े और माता का पूजा खुश शांति से सफल हो सके।
मनीष रंजन सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आईजी झारखंड अखिलेश झा एवं डीसी मंजूनाथ भजंत्री एसएससी कौशल किशोर एसडीओ पीयूष कुमार एवं जिला के सभी अधिकारी ने शहर में घूम कर पंडालों का जायजा लिया साथ ही साथ पंडालों में लगे कैमरा और सुरक्षा से जुड़े सभी चीजों को देखा।