जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत केरला पब्लिक स्कूल (केपीएस) के पास मैदान में एक तेल टैंकर में वेल्डिंग करने के दौरान आग लग गई. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. आग ने धीरे-धीरे टैंकर को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पाकर टाटा स्टील के चार दमकल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए.जानकारी के अनुसार विद्यानंद वर्मा के गैरेज में तेल टैंकर में वेल्डिंग किया जा रहा था. इसी दौरान टैंकर में आग लग गई, जिससे आग धीरे-धीरे फैल गई।
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब वेल्डिंग के दौरान टैंकर में आग लगी है. इसके पूर्व भी वहां टैंकर में आग लग चुकी है. फिलहाल दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए हैं।
Advertisements