गालूडीह: गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़िसा पंचायत के बड़बिल गांव के ग्रामीणों ने बुधवार शाम वेश्यावृत्ति के मामले में दो पुरुष व एक महिला को पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार बड़बिल निवासी अंजन सरकार पत्नी कविता सरकार के साथ मिलकर अपने ही मकान में लंबे समय से वेश्यावृत्ति का धंधा चला रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि वेश्यावृत्ति के लिए बाहर से लड़कियों को लाया जाता है. इससे ग्रामीण परेशान थे. बुधवार शाम करीब दो सौ ग्रामीणों ने वेश्यावृत्ति में संलिप्त रीता भकत, संदीप भकत और मकान मालिक अंजन सरकार को रंगे हाथों पकड़ लिया. और पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौके पर गालूडीह पुलिस बड़बिल गांव पहुंची. वहीं, बड़बिल निवासी संदीप भकत की पत्नी सुमति भकत ने तीनों पर मामला दर्ज करने का के लिए लिखित शिकायत की है. संदीप भगत की सुमित भकत व पत्नी ने बताया कि उनके पति हमेशा अंजन सरकार का घर में वेश्याओं के साथ रहता था. उन्होंने वार्ड सदस्य रसराज भकत को भी इस मामले को लेकर जानकारी दी थी. वार्ड सदस्य रसराज भकत 15 दिन पहले मुखिया प्रतिनिधि मंगल सिंह के साथ संदीप भकत के घर में बैठक किया. लेकिन संदीप भकत भाग गया. जिसके कारण बैठक नहीं हुई. उसके बाद लगातार संदीप भकत से संपर्क करने का कोशिश किया. मगर संदीप बैठक में नहीं आया. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisements