

जमशेदपुर : दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक वाराणसी में आयोजित हुआ है. बैठक में देश के सभी राज्यों से स्ट्रीट वेंडर्स लीडर भाग़ लिए जमशेदपुर से अध्यक्ष शाही आदिल ने बताया कि झारखंड में झारखण्ड एवं भारत सरकार द्वारा पथ विक्रेताओं के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को सही तरीके से क्रियान्वयन करना और पथ विक्रेता अधिनियम 2014 को झारखण्ड के सभी जिलों में नियम अनुसार से लागू करना एवं सभी फुटपाथ दुकानदार को वेंडिंग जोन बना कर वेंडिंग जोन में बसाया जाए प्रमुख मुद्दा है जिससे पूरे झारखण्ड के सभी पथ विक्रेताओं को भारतीय संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकार एवं झारखण्ड एवं भारत सरकार द्वारा पथ विक्रेताओं को चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सही तरीके से मिल सकें।
