जमशेदपुर : जवाहरनगर रोड नंबर-17 स्थित केरला पब्लिक स्कूल की नर्सरी की छात्रा के साथ स्कूल वैन के चालक ने कुकृत्य किया. घर पहुंचने पर बच्ची की हालत देख उसके माता-पिता हैरान रह गए. पुलिस को घटना की जानकारी दी. शिकायत मिलने के आधा घंटा के अंदर मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने आरोपी वैन चालक मानगो दाईगुट्टू निवासी जयश्री तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार जयश्री मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के दिनारा का रहने वाला है. वह बीते 22 जुलाई को मानगो दाईगुट्टू स्थित स्कूल वैन मालिक सह अपने जीजा प्रकाश के घर आया था. पुलिस ने स्कूल वैन (बीआर16एल 9296) को जब्त कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार वैन चालक जयश्री से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार 32 वर्षीय आरोपी दो बच्चों का पिता है।
जानकारी के अनुसार, मानगो जवाहरनगर की तीन वर्षीय बच्ची केरला पब्लिक स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ती है. माता-पिता बच्ची को मानगो दाईगुट्टू निवासी प्रकाश तिवारी के वैन से स्कूल भेजते थे. बीते करीब 10 दिनों से जयश्री उक्त वैन को चला रहा था. शुक्रवार को बच्ची जब स्कूल से घर लौटी, तो वह रोने लगी. उसके कपड़े की हालत भी ठीक नहीं थी. इसके बाद माता-पिता ने वैन के मालिक प्रकाश को घटना के बारे में बताया. लेकिन वैन मालिक ने मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया. शनिवार को पीड़ित परिवार ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी. जिसके बाद विकास सिंह ने मानगो थाना को सूचित किया. शिकायत मिलते ही मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी स्कूल वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया और वैन को जब्त कर लिया।
Advertisements