जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा ने साकची स्थित बाल मंदिर पूजा स्थल, बतासा लाइन, साकची बाजार में सत्र 2024-25 की छठी स्थाई अमृतधारा की स्थापना कि।अमृतधारा के प्रायोजक सांवरिया कैटरर्स के सन्नी संघी, सनी सिंह और हरप्रीत सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष अंशुल रिंगासिया ने किया एवं अमृतधारा का लोकार्पण बाल मंदिर के संस्थापक सह सचिव सुमन अग्रवाल ने किया।
मारवाडी युवा मंच के अध्यक्ष अंशुल रिंगसिया ने बताया की स्वच्छ व शीतल पेय जल उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को साकची बाजार में वाटर कूलर की स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि जनहित व जनसेवा के उद्देश्य से ही मारवाडी युवा मंच की स्थापना हुई थी । आज मुझे बहुत ही हर्ष है क्योंकि संस्थान के सदस्य इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए लगातार पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं और जरूरतमंद लोगों तथा जनहित के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा सचिव विजय सोनी, शाखा कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सन्नी संघी, हरप्रीत सिंह, अमित अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, प्रांतिया अमृतधारा संयोजक मोहित मूनका, रिंकू जालुका, बजरंग अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अमिश अग्रवाल, अश्विनि अग्रवाल आदि का योगदान रहा।