जमशेदपुर : श्री श्री गणेश पूजा समिति न्यू स्टूडेंट ब्वॉयज क्लब ने छोटा गोविन्दपुर पुतूल मैदान मे गणेश पूजा की तैयारी के क्रम मे शनिवार को भूमि पूजन किया। संस्था इस वर्ष आकर्षित पंडाल का निर्माण करा रही है। 12 फीट की गणेश की प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। साथ ही समिति 4 दिनों चलने वाले इस आयोजन मे कई कार्यक्रम एव प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। मौके पर समिति के सुजल कुमार, हेमंत कुमार, आशीष दास, सोनू कुमार, गुड्डू, विवेक, आकाश, अमन, सनी, पठान, गौरव, एनीमेशन, नीरज, भोला, जयशंकर, गोपी, संजू, सौरभ, टापस, नटरा, अमित, साहिल, दिलीप, राकेश, कृष्णा, सुमन, भास्कर, गौतम, राहुल एव अन्य उपस्थित थे।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

