जमशेदपुर : समाजिक संस्था श्री राम सेना की तरफ से शहर के बिरसानगर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच दिया 21 हजार दिया का वितरण किया गया. हर घर में 11 दिया बांटा गया. तरफ पूरा शहर राम के नाम में लीन है. वही श्री राम सेना के संस्थापक सोनू सिंह के पहल पर लोगों के बीच दिया का वितरण किया गया. लोगों से दिवाली मनाने का आग्रह भी किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से श्री राम सेना के संस्थापक सोनू सिंह, अध्यक्ष धीरज प्रताप सिंह, बमभोला सिंह, अभय प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह, गुलशन सिंह, समीरन चेल, काशीनाथ हाबरा, विशाल दास, श्रीकांत दास, मोहन तंतुबाई, बिट्टू बॉस, मोहन नायक, संतोष, सचिन, रक्षित, रूपेश आदि मौजूद थे।
Advertisements