जमशेदपुर : मटन चिकन दुकान के आगे काला शीशा लगाने का आदेश का श्री राम सेना ने स्वागत करते हुए कहा कि इसके लिए सभी दुकानदार भाइयों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए और काला शीशा वाले फैसले का समर्थन करना चाहिए. खुले में मांस बेचे जाने से कई बार ऐसा देखा जाता है कि मांस को सड़क किनारे ही लटका दिया जाता है. जिससे कई लोगों को परेशानी भी होती है. इसके लिए दुकान पर काला शीशा लगाना ‘अनिवार्य कर दिया गया है. ताकि किसी व्यक्ति को मांस नहीं दिखे. इसके अलावे खुले में मांस बेचने या काटने पर भी रोक लगाया गया है. श्री राम सेना के संस्थापक सोनू सिंह ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा हैं कि ये बहुत की बढ़िया फैसला है. इस फैसले का सभी दुकानदार भाइयों का समर्थन करना चाहिए और दुकान के आगे काला शीशा लगाकर जारी किए गए नियम का पालन करना चाहिए. इस पहल से समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा।
Advertisements