जमशेदपुर : श्री राम सेना के द्वारा आयोजित बिरसानगर जोन नंबर 8 हरि मंदिर प्रांगण में हिंदू नववर्ष शोभायात्रा टेल्को राम मंदिर से निकाली जाएगी इस यात्रा को सफल बनाने के लिए बैठक में श्री राम सेना के संस्थापक बड़े भैया सोनू अध्यक्ष धीरज प्रताप सिंह बम भोला सिंह अभय प्रताप सिंह, विनोद सिंह सुमित, संजीव सिंह, मिट्ठू सचिन भारद्वाज, अरुण सिंह, चिंटू सोलंकी, विनोद सिंह श्रीराम सिंह, रेहान दास और विष्णु नाग के अध्यक्षता में संस्थापक सोनू सिंह संग सैकड़ो रामभक्त हुए शामिल रविंदर, रवि दास, बॉबी सिंह, अविनाश केसरी, पिंटू पात्रो, कृष्ण लोहार, राजकुमार दास, मुकेश कर्मकार, कुणाल लोहार, धीरेन, रवि दास, रोहित पात्रो, रेहान दास, महेंद्र कुमार दास, रोहित रविदास, सरवन महानंद, बंटी रविदास, कामदेव महानंद, पुंजी रविदास, झंटू रविदास, मनोज रविदास, विक्की लोहार उपस्थित रहे दिनांक 8 अप्रैल 2024 समय 2:00 बजे टेल्को राम मंदिर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी आप सभी सदर आमंत्रित हैं।
Advertisements