जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में टीम मूनका की जबर्दस्त जीत हुई है. अध्यक्ष विजय आनंद मूनका और महासचिव मानव केडिया समेत सारे पदाधिकारी जीतने में सफल रहे हैं. सोंथालिया टीम का एक भी पदाधिकारी चुनाव नहीं जीत पाया है. खुद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेश सोंथालिया लगभग 500 वोटों के अंतर से हार गये हैं।
1698 वोटों में विजय आनंद मूनका को लगभग 1100 और सुरेश सोंथालिया को 600 वोट मिले हैं. सोंथालिया टीम की इस करारी हार ने सुरेश सोंथालिया की साख और प्रतिष्ठा को न केवल बट्टा लगाया है बल्कि चैंबर में उनकी किंगमेकर की छवि को भी नेस्तनाबूद कर दिया है. इस अप्रत्याशित रिजल्ट पर सुरेश टीम में निराशा और हताशा है. उनके टीम के लोगों का कहना है कि यह फर्जी वोट के जरिए जीत हुई है और इस रिजल्ट को कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।
88.8 प्रतिशत पड़े वोट : 26 सिंतबर को हुई वेन्यू वोटिंग में कुल 639 वोट पड़े. इसके पहले तीन दिन की रिमोट ई वोटिंग में 1059 वोटरों ने मतदान किया था. कुल 1912 वोटरों में से 1698 ने मतदान किय. इस तरह मतदान का प्रतिशत 88.8 रहा है. मंगलवार 26 सितंबर को सुबह 9 बजे से चैंबर की आम सभा हुई. इसके बाद 11 बजे से शाम 5 बजे तक वेन्यू ई वोटिंग हुई, जिसे लेकर चैंबर के सदस्यों में काफी उत्साह देखा गया.