जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में सिंभूमम चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव एजीएम के बाद शुरू हुआ हो गया है. 11 पदाधिकारी और 20 कार्यकारिणी सदस्य के लिए चुनाव प्रारंभ हो चुका है. हर 2 वर्षों में सिंभूम चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव होता है. 2 वर्ष विजय आनंद मुनका का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पुनः 11 पदाधिकारी और 20 कार्यकारिणी सदस्य के लिए चुनाव शुरू हो गया है।
सुबह के वक्त एजीएम के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई एक तरफ मुनका केडिया टीम तो दूसरी तरफ सुरेश सोंथालिया टीम मैदान में है, पिछले दो दिनों से ई वोटिंग जारी थी आज फिजिकली चुनाव चेंबर भवन में शुरू हो चुका है दोनों खेमे अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं दूसरे तरफ मतदाता शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है।