जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के बुआजी 73 वर्षीय श्रीमती शारदा पसारी(धर्मपत्नी- स्व: किशनलाल पसारी) फर्म धनुशुखदास जगरनाथ, चांडिल का आज चांडिल स्तिथ आवास पर निधन हो गया।
अंतिम यात्रा हेतु शव यात्रा कल शनिवार 30 सितंबर को दोपहर 02 बजे उनके डैम रोड स्तिथ चांडिल आवास से मुक्तिधाम हेतु प्रस्थान करेगी। वे अपने पीछे 2 पुत्र, 1 पुत्री, पोता, पोती, नाती सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर चली गई है। इस दुखद घटना से चेंबर अध्यक्ष सहित पूरा मूनका परिवार शोकाकुल है।
Advertisements