जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब के चुनाव में कुल 7 लोगों ने प्रधान पद के लिए नामांकन किया था, जहाँ सभी ने अकाली दल के द्वारा धार्मिक स्क्रूटिनी में हिस्सा लिया। जिनमें से 3 लोग ही सफल हुए। एक सुरजीत सिंह सबलोक, दूसरे अविनाश सिंह और तीसरे जसवंत सिंह। धार्मिक स्क्रूटिनी में तो तीनों सफल हो गए किन्तु जब कागजातों की बात आई तो, एक चुनाव कन्वीनर दलजीत सिंह दल्ली ने पर्दे के पीछे से कार्य करते हुए, यह किया कि अविनाश सिंह के कागजातों पर चुनाव कन्वीनर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा की जगह सेंट्रल(सी जी पी सी) के नाम लिखा गया था। जो सरासर गलत है और जब इस बात का खुलासा दूसरे पक्षों ने किया तो दलजीत सिंह दल्ली गुरु घर में बैठ कर इसे छुपाने के अनैतिक कार्य कर रहे थे। इस बात पर सहमति जताते हुए एक चुनावी कन्वेनर भगवान सिंह ने कहा कि यह गलत कार्य उनके सामने ही किया गया है। सीतारामडेरा गुरुद्वारा संगत इस बात को लेकर चुनाव कन्वेनर से अपील की है कि अविनाश सिंह के नामांकन को रद्द किया जाए, अन्यथा यह मामला जिला प्रशासन के सामने रखा जाएगा, जो उचित नहीं है। चुनाव कन्वेनर दलजीत सिंह को पक्षपात ना करते हुए अविनाश सिंह की उम्मीदवारी अविलंब रद्द कर देनी चाहिए जब कि कन्वेनर सरदार भगवान सिंह ने चुनाव अध्यक्ष पद के उमीदवार अविनाश सिंह द्वारा नामांकन पत्र में हुई चूक को स्वीकारा। सीतारामडेरा गुरुद्वारा की साध संगत के रूप में मुख्य रूप से जोगिंदर सिंह, जसवंत सिंह, अरविन्द सिंह,ओंकार सिंह, गुरबक्श सिंह विल्कु, रविंदर सिंह रिंकू,परम जीत सिंह, गुरदीप सिंह लाडी,रविंदर पाल सिंह,कमल जीत सिंह, संता सिंह, जसप्रीत सिंह, तरनप्रीत सिंह,गुरप्रीत सिंह, गुरदाल सिंह टीटू, बलवंत सिंह, तिरलोचन सिंह, सरबजीत सिंह संधू, सरबजीत सिंह सहमी, स्विंदर सिंह इत्यादि ने इस बात पर सहमति जताई।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
SITARAMDERA GURUDWARA ELECTION : स्क्रूटिनी में 4 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द, 3 डटे चुनावी दंगल के मैदान में, एक उम्मीदवार के कागजात सवालों के घेरें में उठ रहें सवाल दर सवाल
Advertisements