जमशेदपुर। शहर की युवा समुह द्वारा संचालित सामाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के द्वारा छायानगर क्षेत्र के सैकड़ो जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। संस्था के सदस्यों ने गुरुवार को छायानगर सामुदायिक भवन में सैकड़ों स्थानीय बच्चों को स्कूल बैग, टिफिन बॉक्स समेत खाद्य सामग्री व चॉकलेट भेंटकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की। इस दौरान संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि पाठ्य सामग्री वितरण करने का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति लगाव और उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी।
इस अवसर पर संस्था के राजेश कुमार सिंह, ह्नन्नी परिहार, अंकित अरोड़ा, राजा अग्रवाल, पप्पु कुमार, राकेश गिरी, ऋषव सिंह, पीयूष ईशु, कुणाल शर्मा, कुमार गौतम, शैलेंद्र प्रसाद, प्रदीप कुमार, हर्ष सिंह, अजय जायसवाल, सुबोध शर्मा, राणा प्रताप सिंह, संजू सिंह, सुमित सिंह, अविनाश मिश्रा, रितेश मिश्रा, रसविंदर सिंह, रमेश राजू, कुमार विवेक, शेखर बाबू, अमित वर्मा, राजू सिंह, भरत भूषण मिश्रा, हर्ष सिंह, चंकी समेत काफी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।