जमशेदपुर : समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत धोबनी पंचायत के कासकमगोड़ा गांव के 31 वर्षीय कैंसर से पीड़ित थे ख़बर मिलते ही मरीज रामदास सोरेन से मिलने पहुंची। रामदास सोरेन पिछले तीन महीनों से उसके मुंह के कैंसर से पीड़ित है आर्थिक स्तिथि ठीक न होने के कारण उपचार करने मे असमर्थ थे डॉ सुनीता को खबर मिलते ही उन्होंने तुरंत डॉक्टरों से बात कर तक ओप्रेशन ब्रह्मानन्द मल्टीस्पेशलिटी होस्पिटल जमशेदपुर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से निशुल्क सफलता पूर्वक कराया।
ये ओपरेशन कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष कुमार के द्वारा किया गया। रामदास सोरेन पिछले तीन महीनों से मुंह कैंसर बीमारी से पीड़ित थे।इसकी सूचना कार्यकर्ता संतोष मुर्मू से मिलने से समाजसेवी डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने इंशानियत दिखाते हुए देर न करके, उन्होंने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से रामदास सोरेन का लगभग डेढ़ लाख रुपए का ओप्रेशन ब्रह्मानन्द मल्टीस्पेशलिटी होस्पिटल जमशेदपुर में कराये। इसके लिए रामदास सोरेन के परिवार वालों ने समाजसेवी डॉ सुनीता देवदूत सोरेन के इस नेक कार्य के लिए आभार प्रकट किया। भगवान् से प्राथना है कि रामदास सोरेन जल्द से जल्द स्वस्थ हो का आपने समान्य जीवन मे वापस लौट सकें।
Advertisements