जमशेदपुर : जमशेदपुर में 78वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह ने शहर के कई प्रमुख जगहों पर ध्वजारोहण किया। शिव शंकर सिंह ने कहा “आज देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों और वीर क्रांतिकारी शहीदों को स्मरण कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है।”
ध्वजारोहण कार्यक्रम सर्वप्रथम, सेंटर प्वाइंट पब्लिक हाई स्कूल (लक्ष्मीनगर) से शुरू हुआ फिर टिनप्लेट खालसा उच्च/मध्य विद्यालय (गोलमुरी), छोटा गोविंदपुर के अंगिका भवन में में तथा प्रताप कल्याण केंद्र में, शहीद भगत सिंह स्मारक समिति, जेमकाे में, सी-टाइप और केबुल बॉयज क्लब न्यू केबुल टाऊन, सुभाष नवजीवन आश्रम ( बाराद्वारी) तथा क्रॉस रोड न. 3 (एग्रिको) में भाजपा बंग प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और देश की आन बान शान तिरंगे का ध्वजारोहण किया और सभी को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
बच्चों के लिए उनके हृदय में प्रेम किसी से छुपा नहीं है।
शिव शंकर सिंह ने कई जगहों पर नन्हें बच्चों के बीच चॉकलेट और पठन-पाठन ली सामग्री भी वितरण किया. इससे पूर्व समाजसेवी ने अपने कार्यालय में आमजन के लिए निःशुल्क तिरंगे का वितरण ताकि लोग देश व्यापी अभियान हर घर तिरंगा में बढ़ चढ़कर भाग ले सकें और राष्ट्रीय एकजुटता का परिचय दें।