जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत मोहंती के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर गरीब व जरूरतमंदों के बीच भोजन पैकेट एवं नाश्ता का वितरण किया गया. इस संबंध में विश्वजीत मोहंती ने बताया कि यह कार्य वे 2013 से अपने मित्रों के साथ कर रहे हैं. गरीबों को खाना खिलाने का अवसर प्राप्त होना उनके लिए गर्व की बात है. इस सामाजिक कार्य में मनोज प्रसाद, राहुल साहू, शैलेश सिंह, रंजीत कुमार, शिखा पांडा, अमिताभ कुमार मोहंती ने सहयोग किया. उन्होंने युवाओं से अपील की कि सामाजिक कार्य के लिए आगे आयें. जरूरी नहीं किसी की मदद के लिए हमारे पास भरपूर पैसा हो बल्कि सोच होनी चाहिए।
Advertisements