जमशेदपुर : बीते 19 सितंबर को सोनारी में स्क्रैप व्यापारी के घर पर हुए फायरिंग का एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया के सामने सभी बातों का खुलासा कर दिया है. बताया जा रहा है कि दो मोटरसाईकिल सवार युवकों द्वारा 19 सितंबर 2023 को दोपहर करीब 02.20 मिनट पर सोनारी स्थित एक स्क्रैप व्यवसायी के मकान एवं उनके मकान के बाहर खड़े उनके कार पर दो राउण्ड फायरिंग की गयी. घटनास्थल से कारतूस का दो खोखा एवं दो पिलेट बरामद किया गया था. काण्ड अनुसंधान हेतु विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने द्वारा अनुसंधान प्रारंभ करते हुए प्रोफेशनल तरीके से इस काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मी अजय गौड़, जगरनाथ पुष्टी उर्फ सन्नी, रितेश कुमार सिंह उर्फ झब्बू, को गिरफ्तार किया तथा घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल JH-05-DH-5027 तथा एक देशी पिस्टल एवं एक जिंदा गोली बरामद किया गया।
बताया जा रहा है कि 16 सितंबर 2023 की सुबह में इस काण्ड के वादी के साथ सोने के चैन वगैरह छिनने का प्रयास किया था जिसमें सोनारी थाना में मामला दर्ज किया गया था। अनुसंधान के क्रम में इस काण्ड में राहुल सिंह उर्फ सोनू मुण्डा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस काण्ड में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल रजि० नं०- JH-05-AF-0660 बरामद किया गया था। गिरफ्तार सोनू सिंह ने स्वीकारोक्ति बयान में अपने साथी अपराधकर्मी अजय गौड़ और पिंटू यादव उर्फ भैंसा का नाम लिया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी हेतु निरंतर छापामारी की जा रही थी। इस केस को उठाने के लिए ही अजय गौड़ ने अपने साथी जगरनाथ पुष्टी उर्फ सन्नी एवं रितेश कुमार सिंह उर्फ झब्बू के साथ मिलकर योजना बनाया और 19 सितंबर को अजय गौड और जगरनाथ पुष्टी उर्फ सन्नी ने मिलकर स्क्रैप व्यापारी के मकान एवं वाहन पर फायरिंग की
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इस प्रकार है….
अजय गौड़, जगरनाथ पुष्टी उर्फ सन्नी, रितेश कुमार सिंह उर्फ झब्यू
घटना में इस्तेमाल किया गया सामान…
एक लोहे का देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस एवं एक काले रंग का स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल