जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रशासन ने देर रात को कार्रवाई करते हुए साकची बसंत टॉकीज के सामने स्थित विवादित हनुमान मंदिर के सारे बांस बल्ली और ढलाई के लिए लगाए गए सेंटरिंग को हटा दिया. बताया जा रहा है कि रात को 3:00 बजे यह कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई. बताया जाता है कि जमशेदपुर के जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों का दल रात करीब 3:00 बसंत टॉकिंज के सामने पहुंचा. जमशेदपुर के डीसी विजया जाधव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. आपको बता दें कि हनुमान मंदिर को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है और प्रशासन ने वहां निषेधाज्ञा लागू कर दी है. विधायक सरयू राय के गुट के लोगों द्वारा उनके विरोधियों के खिलाफ शिकायत की गई थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. आपको बता दें कि सरयू राय गुट और रघुवर दास गुट के लोग लगातार इस विवाद को लेकर आमने सामने है. बजरंगबली के मंदिर को बनाने को लेकर यह विवाद काफी दिनों से चल रहा है.
सनातन उत्सव समिति मिला मंत्री बन्ना गुप्ता से…..
इसी बीच सनातन उत्सव समिति का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर अपनी बात को रखा और मंदिर बनने में हो रहे अड़चन को बताया तो मंत्री ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा कि मंदिर वहीं बनेगा और भव्य रूप से बनेगा। उसके कुछ घंटे बाद ही जमशेदपुर के प्रशासन ने देर रात को अपनी करवाई की।