जमशेदपुर : वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम किशोर कौशल ने थाना निरीक्षण के क्रम में जिले के नक्सल प्रभावित गुड़ाबांधा और श्यामसुन्दरपुर थाना पहुंचे. थाना पहुंचते ही उन्हें विधिवत रुप से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद उन्होंने बारी-बारी से दोनों थानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने थाना के अभिलेखों की जांच की तथा लंबित कांड/ वारंट/ कुर्की का शीघ्र निष्पादन, अपराध नियंत्रण के साथ सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते हुए वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु क्षेत्र में समय दर समय सुरक्षा बनाये रखते हुये गश्त करने के निर्देश दिये।

