अहमदाबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध जडेजा का भावुक बयान चर्चा में आ गया है। रवींद्र के पिता ने कहा है कि उसे क्रिकेटर नहीं बनाता तो अच्छा होता, उसकी शादी न की होती तो अच्छा होता। पिता के इस बयान के बाद पारिवारिक कलह पूरी तरह से बाहर आ गया है। ऐसे में यहां रवींद्र जडेजा की परेशानी बढ़ गई है।
रविंद्र जडेजा अभी मैदान पर काफी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी छक्का लगा रहे हैं लेकिन जिस तरह से उनके घर में विवाद चल रहा है उसका असर आने वाले समय में उनके खेल पर पड़ सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि कलह एक ऐसा चीज है जिससे लोगों का जीवन अशांत हो जाता है। जबकि क्रिकेट में शांति काफी जरूरी होता है। अगर, आपका दिमाग शांत नहीं रहेगा तो फिर आप अच्छे प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं।
क्या है मामला, रवींद्र ने प्रतिक्रिया में क्या कहा….
रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध जडेजा ने रवींद्र की पत्नी व भाजपा विधायक रिवाबा पर बेटे को अलग करने व संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है। वहीं, भारतीय ऑलराउंडर ने पिता के आरोपों को खारिज करते हुए उसे पत्नी की छवि धूमिल करने का प्रयास बताया है।
विधानसभा चुनाव के दौरान पत्नी व बहन के बीच हुआ था विवाद….
गुजरात में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी रवींद्र जडेजा का पारिवारिक कलह सामने आया था। चुनाव के दौरान रवींद्र की पत्नी व बहन के बीच विवाद हुआ था। रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा व बहन नयनाबा के बीच खुलकर राजनीतिक बयानबाजी हुई लेकिन इस बार पिता अनिरुद्ध के बयान से घर की कलह बाहर आ गई।
शादी के तीन माह बाद ही रिवाबा ने संपत्ति पर किया था दावा रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध जडेजा ने कहा कि शादी के तीन माह बाद ही रिवाबा ने कह दिया था कि उसे संपत्ति पर एकाधिकार चाहिए, वे पूरी आजादी से अकेले जीवन बिताना चाहती थी।
अनिरुद्ध ने कहा कि रिवाबा के कारण मेरा परिवार बिखर गया। उन्होंने यह भी कहा है कि रिवाबा और उसके मायके वाले रवींद्र की कमाई और संपत्ति से मजे कर रहे हैं, जबकि हम आज भी अपने पुराने फ्लैट में रहते हैं। रवींद्र को खिलाड़ी बनाने के लिए मैंने मजदूरी से लेकर चौकीदारी की। बहन ने मां की तरह से पाला लेकिन आज क्या स्थिति है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है।
Advertisements