जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू सुभाष स्कूल के पास अपने ही बाप सतीश सिंह को भाभी के साथ घर में रंगरेलिया मनाते हुए बेटी ने शनिवार की रात पकड़ लिया. घटना रात के 9 बजे की है. घटना के बाद रविवार की दोपहर मामला साकची महिला थाने में पहुंचा गया।
बेटी के साथ बाप और भाभी ने की मारपीट…
आरोपी पिता जिसपर आरोप लगा रही है बेटी
घटना के समय बीट में रोड़ा बनी बेटी के साथ बाप और भाभी ने खूब मारपीट की. उसके सिर के बाल तक उखाड़ दिए गए. घटना के बाद बेटी ईलाज के लिए खासमहल के सदर अस्पताल भी पहुंची थी. घटना के बाद बेटी ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस से सहयोग मांगा और घटना की जानकारी दी।
आरोपी है टाटा स्टील का रिटायर कर्मचारी….
आरोपी सतीश सिंह के बारे में बताया जा रहा है कि वह टाटा स्टील का रिटायर कर्मचारी है. उसका बेटा भी टाटा स्टील में ही कार्यरत है. बेटा को जब घटना की जानकारी मिली तब वह बहन के समर्थन में उतर गया और उसके साथ साकची थाने पर पहुंचा।
बेटी से भी संबंध बनाना चाहता था पिता…
मामले को लेकर पीड़िता के मां ने बताया कि उनके पति का बड़े बेटे की पत्नी के साथ अवैध संबंध है। घर के तीसरे तल्ले में वह बहू के साथ रहते है। बेटी की शादी नहीं हो रही है जिस कारण उन्होंने बेटी पर कई अश्लील आरोप लगाए और बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बेटी ने शनिवार रात दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में भी देख लिया जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। इसी को लेकर वह थाने में शिकायत करने पहुंची। इधर, मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
Advertisements