शैलेश कुमार/पटमदा : बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय दिघी भूला का पुराना भवन जर्जर हो चुका है। जर्जर भवन से छत का प्लास्टर गिर रहा है। बुधवार को दोपहर 2 बजे जब विद्यालय के छात्र -छात्राएं क्लास कर रहे थे। उस समय क्लास जाने वाले रास्ते में अचानक भवन का प्लास्टर गिर गया। क्लास के समय प्लास्टर गिरा अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार ने बताया कि 2017-18 में विद्यालय को उत्क्रमित प्लस टू का दर्जा मिला है। लेकिन प्लस टू के लिए अभी तक भवन नहीं मिला है। जर्जर भवन में ही विद्यार्थी जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में कक्षा 9 से 12 वीं तक के 819 छात्र- छात्राएं अध्यनरत हैं। प्लस टू का भवन नहीं होने के कारण छात्र- छात्राओं को वर्गकक्ष में बैठने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर सभी विद्यार्थी नियमित एक साथ विद्यालय आ जाएं तो बैठने के लिए जगह नहीं मिल पाएगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को यहां की समस्याओं के बारे में कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया इस विद्यालय के साथ जिले के 9 विद्यालयों को प्लस टू का दर्जा प्राप्त हुआ था और अन्य सभी विद्यालयों में प्लस टू के लिए नए भवन का निर्माण हो चुका है। अभी विद्यालय में इंटर के तीनों संकाय कला, विज्ञान और वाणिज्य की पढ़ाई शुरू हो चुकी है। इसलिए विद्यालय में भवन होना अति आवश्यक हो गया है।
10 वीं की छात्रा प्रतिमा गोप ने बताया कि पुराना विद्यालय के हॉल में जहां 12 वीं के छात्र -छात्राएं क्लॉस करते हैं बारिश होने पर उस क्लास रूम में पानी घुस जाता है, जिससे पढ़ाई बाधित होती है।
