- मृतक की पत्नी से पूछताछ करती पुलिस
CHANDIL : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर कल्पना स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराई (57) की हत्या कर दी। बदमाशों ने दिलीप के सिर पर गोली मारी। घटना सोमवार की सुबह करीब 11 बजे की है। परिजनों ने दिलीप गोराई को टीएमएच में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक दो बदमाश बाइक पर सवार होकर स्टूडियो आए थे तथा घटना को अंजाम देने के बाद नीमडीह की ओर फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और चर्चा का बाजार गर्म है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ अरविंद बिनहा, इंस्पेक्टर अजय कुमार तिवारी, थाना प्रभारी दिलशान बिरुआ घटनास्थल पहुंचे तथा मामले की छानबीन की। इधर घटना के बाद मृतक दिलीप गोराई के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा को जब्त किया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि अपराधी पहले स्टूडियो में फोटो खिंचवाया उसके बाद स्टूडियो संचालक को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर दिलीप के घरवाले स्टूडियो पहुंचे तो देखा कि वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ है। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है।मृतक मूलतः बुंडू का रहने वाला था।वह काफी सालों से चांडिल मुख्य बाजार में रह रहा था। अपने पीछे पत्नी और चार संतान को छोड़ कर चला गया। इस घटना के बाद चांडिल के दुकानदारों में रोष व्याप्त है। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सूत्रों के मुताबिक मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है और उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। बताते हैं कि यह मामला बुंडू के जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है। इस मामले में पुलिस द्वारा एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जो मृतक की पहली पत्नी का बेटा बताया जाता है।