जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र के दाबांकी गांव मे 17 वर्षीय युवती धानी मार्डी के संदेहास्पद मौत का मामला प्रकाश में आया है. युवती का शव घर मे फंदे से लटका हुआ पाया गया है. घटना के बाद मृतका के ममेरा भाई सुंदर महाली ने पोटका थाना में लिखित शिकायत कर मामले में मृतका के चाचा बुधु महाली उर्फ सीताराम मार्डी, चाची पानो महाली उनके दोनों बेटे किशन मार्डी, अनिल मार्डी पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में शिकायकर्ता सुंदर महाली ने कहा कि उनकी ममेरी बहन धानी मार्डी जो वर्तमान में वीमेंस कॉलेज बिस्टुपुर की मेघावी छात्रा थी उनके पिता का निधन लगभग पांच वर्ष पूर्व हो गया था।
पिता के निधन के बाद वह अपने मां के साथ रहती थी मां का निधन भी पांच माह पूर्व हो गया जिससे वह अनाथ हो गई. और चाचा चाची के संरक्षण में उनके घर के समीप रहती थी मां बाप के निधन के बाद धानी को हमारे परिवार के द्वारा कॉलेज में दाखिला दिया गया था जिससे धानी को चाचा चाची के द्वारा लगातार धमकी दिया जाता था एवं प्रताड़ित किया जाता था।
धानी को लगातार हमारे परिवार से दूर रहने हेतु धमकी भी दी जाती थी. सुंदर महाली ने बताया कि उनकी ममेरी बहन को उसके चाचा चाची द्वारा दो बेटों की मदद से हत्या कर घर मे फंदे से टांग दिया गया है. पुलिस सही तरीके से मामले की जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करे. पोटका पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम जमशेदपुर भेज पोस्टमार्टम करा मामले की जांच में जुट गई है।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)