जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के बावनगोड़ा में मंगलवार की सुबह गीता महतो (37) ने सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों ने इसकी सूचना परसुडीह थाने पर दी. बताया जा रहा है कि गीता महतो का एक भी संतान नहीं था. संतान नहीं होने की वजह से वह काफी परेशान रहा करती थी. परिवार के ताने भी वह सह रही थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी वजह से उसने सुसाइड किया होगा. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Advertisements