जमशेदपुर : गणेश सिंह के जन्मदिन पर उनके समर्थकों के द्वारा गणेश सिंह का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. सिर्फ दिल खोलकर जश्न ही नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के लिए एक बड़ी पहल भी की किया गया. गणेश सिंह के समर्थकों ने इस मौके को यादगार बनाने के साथ-साथ गरीब और असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. असल में, जन्मदिन जैसा खास मौका जहां खुशियां बांटी जाती हैं, वहीं यहां इन्हीं खुशियों को जरूरतमंदों में बांटने का संदेश भी मिला।


इच्छा थी कि केवल जश्न नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी निभाई जाए। इस वजह से समर्थकों ने जुटकर मेहनत की और सोशल सेवा को इस दिन चार चांद लगा दिए. यह पहल इस बात की याद दिलाती है कि असली जश्न तो तभी होता है, जब हम अपने साथ चल रहे उन लोगों की भी मदद करें जिन्हें हमारी सचमुच जरूरत है. सिर्फ जन्मदिन नहीं मनाया गया, बल्कि उस खुशी को दूसरों के साथ बांटने का अनमोल सदाचार भी दिखाया गया. लेकिन इस खास दिन की असली चमक तब आई जब उन्होंने गरीब और असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया।


यह आयोजन सिर्फ एक त्यौहार नहीं था, बल्कि एक संदेश था—कि खुशी बांटने से बढ़ती है। गाँव-गाँव, गली-गली में जो लोग जीवन की जद्दोजहद में लगे थे, उन्हें आज किसी ने याद किया, उनसे मिलकर उनकी जरूरतों को महसूस किया। समर्थकों ने पूरे दिल से खाना, चावल, दाल और अनाज जैसी जरूरी चीजें वितरित कीं, ताकि एक दिन की भूख कम हो सके और एक उम्मीद जगी रह सके।

