जमशेदपुर। जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर के आध्यात्मिक स्थल शंख मैदान में विधायक सरयू राय के द्वारा संरचना निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्य को लेकर समिति के सदस्यों, पुजारियों एवं श्रद्धालुओं में खासा रोष देखा जा रहा है। सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने विधायक सरयू राय के मंदिर परिसर के जमीन हड़पने के आरोप पर करारा जवाब दिया है। मंगलवार शाम प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विधायक सरयू राय पिछले साढ़े चार साल से अनर्गल और अनावश्यक बयानबाजी से अपने दिन काट रहे हैं।
पुर्वी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में समस्याओं का अंबार लग गया है। परंतु विधायक सरयू राय जनहित के मुद्दों पर ध्यान ना देकर सिर्फ अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए उनपर एवं सूर्य मंदिर के पदाधिकारी पर मनगढ़ंत और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर समिति के किसी भी पवित्र धार्मिक अनुष्ठान में विघ्न डालना ठीक वैसे ही है जैसे मुगल अपने शासनकाल में किया करते थे। पिछले साढ़े चार साल में कोई ऐसा दिन और समय नही बिता है जब वे सूर्य मंदिर के धार्मिक कार्य में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर विवाद खड़ा ना करते हों।
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि साढ़े चार साल में कोई उल्लेखनीय कार्य ना कर पाने के कारण निर्दलीय विधायक ईर्ष्या में आकर वर्षों से शांतिपूर्ण चल रही धार्मिक परम्परा को बदनाम करने का स्वांग रच रहे हैं। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कि मुगलों जैसी अपवित्र मानसिकता को छोड़कर धार्मिक स्थल एवं धार्मिक परंपरा को दूषित करने के बजाय उन्हें क्षेत्र की समस्याओं पर संज्ञान लेकर बचे हुए समय में जनहित के कुछ कार्य करने चाहिए।
वहीं, सूर्य मंदिर के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि जिस प्रकार मुगल भारत आए और यहां के बड़े-बड़े इमारत और मंदिर पर अपना नाम लिखवा दिए। उसी प्रकार स्थानीय विधायक सरयू राय पूर्व के विधायक एवं विकास पुरूष रघुवर दास एवं अन्य नेताओं के द्वारा किए गए कार्य पर रंगाई-पुताई और साफ सफाई कराकर सिर्फ अपना बड़ा शिलापट्ट लगवाने का काम कर रहे है।
उदाहरण के लिए टाउन हॉल तत्कालीन विधायक रघुवर दास के कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के द्वारा उद्घाटन किया गया था। आज टाउन हॉल में शिबू सोरेन के बोर्ड को हटाकर विधायक सरयू राय अपना बड़ा बोर्ड लगाकर सिर्फ अपना चेहरा चमकाना चाहते हैं। सिदगोड़ा स्थित सोनमंडप रघुवर दास के द्वारा बनाया गया है परंतु वे स्वयं विकास विरोधी सोच के कारण एक भी विकास का कार्य नही कर पाने के कारण दूसरों के विकास कार्यों और प्रयासों पर अपने नाम का शिलापट्ट लगाने का कार्य कर रहे हैं। इसी प्रकार शहर के अन्य स्थानों पर सिर्फ बड़े-बड़े नाम वाले शिलापट्ट लगाने का कार्य विधायक सरयू राय कर रहे हैं।
चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि शहर की जनता इनके दिखास और छपास पर नज़र बनाये हुई है कि किस प्रकार विकास की लंबी रेखा खींचने के बजाय उनके द्वारा पुरानी रेखा को छोटा करने का प्रयास किया जा रहा है। चन्द्रगुप्त सिंह ने कहा कि सिर्फ अखबार के पन्नों की सुर्खियों में रहने के लिए वे आए दिन नए और आधारहीन आरोप लगा रहे हैं।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

