जमशेदपुर : साकची के काशीडीह लाइन नंबर एक बगान एरिया निवासी कार्तिक सिंह (45) ने रविवार की देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पड़ोसियों कि मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा और एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे थे. यहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कार्तिक सिंह के घर में भरा-पूरा परिवार है. घर में पत्नी, माता-पिता के अलावा और दो बच्चे भी हैं. बताया जा रहा है कि कार्तिक ने पारिवारिक विवाद के कारण सुसाइड किया है. घटना की जानकारी मिलने पर साकची पुलिस एमजीएम अस्पताल पहुंची हुई थी. यहां पर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Advertisements