जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत लोको फाटक के पास बुधवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि महिला ने आत्महत्या की है. इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. मृतिका की पहचाना गम्हारिया निवासी रीना शर्मा के रूप में की गयी है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
Advertisements