जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के सुवर्णरेखा बर्निंग घाट के पास रविवार देर रात अनियंत्रित कंटेनर (जेएच05डीसी-9206) सड़क किनारे स्थित राजा ग्रॉसरी दुकान में जा घुसा एक ठेला भी चपेट में आ।गया। इस दौरान दुकानदार राजा समेत तीन लोगों कंटेनर की चपेट में आ गए। इस घटना देवनगर में रहने वाले गुड्डू भुइयां ( 21 ) की मौके पर मौत हो गई। ऑटो चालक चंदन राम बुरी।तरह घायल हो गया। दुकानदार राजा को ज्यादा चोट नहीं आई है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कंटेनर चालक प्रशांत को।खींच कर बाहर निकाला और जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को बचाया मारपीट में चालक को गंभीर चोट आई है। उसे एमजीएम में भर्ती कराया गया है। घायल ऑटो चालक का टीएमएच में इलाज चल रहा है। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क से गुजर रहे वाहनों पर पथराव भी।किया। गुड्डू भुइयां साकची स्थित एक कपड़ा दुकान में काम करता था। बेटे का शव देख उसकी मां कपूर भुइयां बेसुध हो गई। पिता बुद्ध भुइयां ने बताया- शाम में गुड्डु काम से घर लौटा था। रात में चिप्स लेने के लिए दुकान गया था। गुड्डू चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था।
Advertisements