जमशेदपुर : युवा बुद्धिजीवी सेवा समिति के संस्थापक सह समाजसेवी तरुण डे का बिरसानगर में आगमन होने पर सूरज प्रमाणिक एवं सौरव मजुमदार के नेतृत्व में कार्यालय में युवा साथियों के साथ अंग वस्त्र दें के सम्मानित किया गया एवं काफी विषय में चर्चा किया गया. जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित युवा साथी कुंवर सिंह, अभिषेक गोप, देबाशीष गोप, नीरज, सचिन गोप, प्रयाग सिंह, गणेश,अभिषेक तिवारी, रजत सिंह, राहुल राम, जीत एवं काफी संख्या में युवा उपस्थित थे।
Advertisements