जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में हुए हादसे में घायल कर्मचारी अरुण कुमार सिंह की इलाज के दौरान टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में मौत हो गई. बताया जाता है कि उनको सिर में गंभीर चोटें आई थी, जिसके बाद उनको टीएमएच के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इस घटना में अनिल कुमार भी गंभीर रूप से घायल है, जो टाटा।मोटर्स के मैनेजर रैंक के अफसर है. अरुण कुमार सिंह राधिका नगर टेल्को के रहने वाले हैं. उनकी मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है. गौरतलब है. कि टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के फाइनल सेक्शन में यह घटना घटी।
Advertisements