जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर के सटे टाटा स्टील परिसर में स्क्रैप में बुधवार की शाम आग लग गयी। इसकी सूचना अविलंब कंपनी प्रबंधन व अग्निशमन विभाग को दी गयी सूचना पाते ही टाटा स्टील अग्निशमन विभाग की गाड़ियां वहां पहुंची और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया है कि कंपनी परिसर स्थित डंम पंप हाउस के पास आज शाम करीब 4:30 बजे स्क्रैप में आंशिक रूप से आग लगी थी। जिस पर तुरंत काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी प्रकार का नुकसान या किसी को कोई हानि नहीं पहुंची है। उल्लेखनीय है कि कंपनी अपने हितधारकों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित व बेहतर ढंग से प्लांट संचालन के प्रति सर्वदा सजग है।
Advertisements