जमशेदपुर : आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा स्टील के स्क्रैप डंपिंग यार्ड में घुसकर मंगलवार को स्क्रैप माफियाओं और चोरों ने पत्थर से कूचकर लोडर चालक की हत्या कर दी. वहीं, जवाब में कंपनी के सुरक्षाकर्मियों की गोली से एक युवक की मौत हो गयी, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह चोरी करने घुसा था. हालांकि, परिजनों ने इससे इनकार किया है और कहा है कि शौच करने गये युवक को सुरक्षाकर्मियों ने गोली मार दी. मृतकों की पहचान लोडर चालक अभय सिंह (45) व युवक की पहचान गोविंद कालिंदी उर्फ गोगो (30) के रूप में की गयी है।
अभय सिंह गम्हरिया के शुभम कुमार के मकान में भाड़े में सात साल से रह रहा था. उसे एक बेटा और एक बेटी है. वहीं, गोविंद कालिंदी उर्फ गोगो गम्हरिया की कालिंदी बस्ती का रहने वाला था. उसके दो बेटे और एक बेटी हैं. घटना की सूचना पाकर कंपनी के पदाधिकारी और गम्हरिया व आदित्यपुर थाना प्रभारी पहुंचे और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना को लेकर कंपनी प्रबंधन की ओर से कुछ भी बताने से साफ इंकार किया जा रहा है. घटना मंगलवार शाम चार बजे की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त डपिंग यार्ड में करीब दो साल से स्क्रैप माफियाओं द्वारा स्क्रैप की चोरी की जा रही है।
मंगलवार को भी चोर अन्य दिनों की तरह चोरी करने डंपिंग यार्ड में घुसे थे, जिसका लोडर चालक ने विरोध करते हुए रोकने का प्रयास किया. चोरों ने पहले तो चालक के साथ गाली गलौज की, उसके बाद बगल की बस्तियों के लोगों को अंदर बुला लिया. सारे लोग प्लांट के भीतर स्क्रैप वार्ड में घुस गये, जिसके बाद उसी लोडर में चालक को पत्थरों से कूचकर मार डाला. चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंचे टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मियों ने पहले तो लोगों को रोकने की तो कोशिश की, जब वे नहीं रुके, गोली चला दी. इस दौरान सुरक्षाकर्मी की गोली से एक युवक की मौत हो गयी।