जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में एक सैलून संचालक की लाश टेल्को थाना अंतर्गत तार कंपनी तालाब में मिली. मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने देखा कि लाश तालाब में तैर रही है. इसके बाद पुलिस को खबर किया गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला. इसके बाद उक्त व्यक्ति की पहचान बिरसानगर जोन नंबर वन बी के रहने वाले 65 वर्षीय हीरामन ठाकुर के रूप में की गई. वह टेल्को रिवर व्यू कॉलोनी में सैलून चलाते थे. बताया जा रहा है है कि वह बीती रात अपना सैलून बंद करने के बाद घर नहीं गए. घरवाले परेशान थे. सुबह में घरवालों को खबर की गई तो परिवार के लोग तालाब के पास पहुंचे. परिवार में उनका दो बेटा है राजू और बम उनका आजाद मार्केट में सैलून चलता है।
Advertisements