जमशेदपुर : टेल्को मस्जिद कमेटी का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है बताया जा रहा है कि 2012 से 2017 के बाद 01/09/2018 को निरविरोध और 12/10/2023 को 70 लोगों की जीबीएम में विरोध के बावजूद खुद ही ने खुद को पाँच साल के लिए चुन लिया. बताया जा रहा है कि 2012 से चलते हुए 2017 तक टेल्को मस्जिद कमेटी का कार्यकाल समाप्त हो गया था।
चुनाव नहीं कराये जाने व 01/09/2018 को अपने को निविरोध चुन लिए जाने पर दिनांक 04/10/2018 को रात्रि 9:00 बजे टेल्को थाना में SP, DSP टेल्को थाना प्रभारी एवं टेल्को के कर्मचारी की एक बैठक हुई और बैठक में निजामुद्दीन करिमी का S.P. साहब ने Bylaws original नही दिखाने पर कड़ी डाँट-फटकार लगायी और निजामुद्दीन करिमी ने लिखित में अपने पुरानी कमेटी के 9 लोगों का नाम लिखा दो माह के अन्दर इलेक्शन व नई कमेटी चुनकर आने तक पुरानी कमेटी को माइक नहीं पकड़ने की चेतावनी दी गई. पुरानी कमिटी में जिनका नाम निजामुद्दीन करिमी ने लिखा वह इस प्रकार है. 1. निजामुद्दीन करिमी, 2. सिराजी, 3. जावेद अखतर, 4. कफील, 5. मुखतार, 6. शकील, 7. सैफ रहमान, 8. नदिम अखतर, 9. अकरम है।
परंतु एसपी साहब डीएसपी साहब एवं अन्य सभी पदाधिकारियों की बात और हिदायत को नजर अंदाज करके अब तक अवैध तरीके से निजामुद्दीन करीमी और उसके सहयोगियों के द्वारा अवैध कमिटी चलायी जा रही है और षड्यंत्र रचकर मस्जिद में अराजकता और शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है।