जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत जेम्को रोड में मंगलवार की सुबह लगभग 6:00 बजे के आसपास टाटा मोटर्स के बस को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे बस में बैठी एक महिला कर्मी सहित तीन कर्मचारी घायल हो गए, हालांकि अन्य कर्मचारियों को हल्की-फुल्की चोट लगी है, जबकि महिला कर्मी कावेरी चटर्जी के सिर और चेहरे में चोट लगी है, जिसे इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया है. वहां महिला कर्मी का इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही टाटा मोटर्स के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उधर घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से भागने में सफल रहा. वहीं इस घटना की जानकारी टेल्को थाने को दे दी गई है।
Advertisements