जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत सबुज कल्याण दुर्गा पूजा पंडाल में बीते 3 अक्टूबर को हत्या के संदर्भ में एसएसपी प्रभात कुमार ने की तीन चार की संख्या में अपराधी आये और रंजित सिंह के उपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। इस सम्बन्ध में मृतक रंजित सिंह की बेटी तरनजीत कौर के द्वारा दिए गये ब्यान पर गणेश सिंह एवं उसके अन्य अज्ञात साथियों के विरुद्ध टेल्को थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज हुआ। संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ़्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक (नगर), जमशेदपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।
इस टीम के द्वारा उद्भेदन प्रोफेशनल ढंग करते हुए इस काण्ड में संलिप्त प्राथमिकी अपराधकर्मी राहुल कुमार गुप्ता उर्फ़ शोले, उम्र-24 वर्ष, सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, पता-संकोसाई, रोडनं०-05, थाना-ओलीडीह, जिला- पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के उलिडीह थाना अंतर्गत गंगा मेमोरियल अस्पताल के पास से रंजित सिंह को हत्या करने में प्रयुक्त पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया साथ ही इनके सहयोगी अनिल कुमार उम्र-45 वर्ष, पिता स्व० बासुदेव पता- आदित्यपुर को भी गिरफ्तार किया गया पूछताछ के क्रम में राहुल कुमार गुप्ता उर्फ़ शोले ने अपना अपराध स्वीकार किया अनुसन्धान के क्रम में घटना स्थल से 05 खोखा एवं एक जिन्दा गोली को बरामद किया गया है राहुल कुमार गुप्ता उर्फ़ शोले के स्वीकारोक्ति ब्यान में आये सभी प्राथमिक अभियुक्तों अपराधिक इतिहास रहा है साथ ही मृतक रंजित सिंह भी रंगदारी मारपीट एवं आर्म्स एक्ट जैसे कई मामलों में जेल भी जा चूका है जिसका अपराधिक इतिहास भी रहा है वो हाल ही में जेल से छुटकर आया था।
https://fb.watch/fZ4-PiauVn/
RANJIT SINGH हत्याकांड : अपराधियों ने पिता के साथ घूमने निकली 13 साल की बेटी को बनाया ढाल… बचाने गए पिता पर कर दी फायरिंग… मौत… देखें VIDEO..