जमशेदपुर : आज़ाद समाज पार्टी (का०) के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी ने X एकाउंट के माध्यम से मुख्यमंत्री झारखंड से पूछा है कि जब आपके द्वारा सरहुल के अवसर पर दो दिनों का राजकीय अवकाश घोषित किया गया तो फिर जमशेदपुर के निजी स्कूल कैसे खुले हुए हैं, क्या इनके लिए आदिवासी त्यौहार मेहत्वपूर्ण नही है, क्या इनके लिए मुख्यमंत्री द्वारा घोषित राजकीय अवकाश का पालन करना मेहत्वपूर्ण नहीं है, यह समस्त आदिवासी समाज का अपमान है, जब दीवाली, दुर्गा पूजा, रामनवमी जैसे त्योहारों में लंबे अवकाश हो सकते हैं तो राजकीय अवकाश को ना मानना बिल्कुल ग़लत है, आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) और भीम आर्मी निजी स्कूलों की इस मनमानी का विरोध करती है और माननीय मुखमंत्री झारखंड़ से इन स्कूलों पर सख्त कारवाई की मांग करती है।
