जमशेदपुर : साहित्य समिति, तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक ‘कथा मंजरी’ सह महादेवी वर्मा, सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायान अज्ञेय, फणीश्वर नाथ रेणु एवं भवानी प्रसाद मिश्र जयंती समारोह आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता संस्थान के न्यासी श्री अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन साहित्य समिति के सह सचिव श्रीमती अरुणा भूषण शास्त्री ने की । इस अवसर पर स्वागत वक्तव्य संस्थान के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ० यमुना तिवारी ‘व्यथित’ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ उपस्थित साहित्यकारों द्वारा माँ सरस्वती एवं चारो साहित्यकारों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्पार्पण कर किया गया । तत्पश्चात् इनका विस्तृत साहित्यिक परिचय क्रमश: डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’ , सुश्री पुनम महानन्दा , श्री सुरेश चन्द्र झा ने प्रस्तुत किया
इसके बाद नगर के तीन साहित्यकार सर्वश्री वसंत जमशेदपुरी एवं शीतल प्रसाद दूबे को राजस्थान की साहित्यिक संस्था ‘साहित्य मंडल’ द्वारा पिछले दिनों श्रीनाथद्वारा में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘हिंदी साहित्य शिरोमणि’ की मानद उपाधि से अलंकृत तथा श्री रवींद्रनाथ महर्षि स्मृति सम्मान – २०२४ से सम्मानित होने तथा साहित्य समिति की सह सचिव नीता सागर चौधरी को पिछले दिनों नेपाल में मिले साहित्यिक सम्मान के लिये साहित्य समिति, तुलसी भवन द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान करते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया गया।
अगले सत्र, कथा मंजरी के इस मौके पर विभिन्न विषयों को स्पर्श करती हुई कुल १० कहानियों का पाठ किया गया, जिसकी समीक्षात्मक टिप्पणी कथा पाठ के उपरान्त श्री अरुण कुमार तिवारी ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य के दौरान की । जो इस प्रकार है —
क्रम कथाकार कहानी का शीर्षक
—– ——— ——————
१) श्रीमती अनिता निधि प्यार का तोहफा
२) श्रीमती शकुन्तला शर्मा वृद्धाश्रम में ताला
३) श्रीमती पूनम सिंह काव्या का संघर्ष
४) श्री सुरेश चन्द्र झा लाॅस्ट एट द सी ५) श्रीमती माधुरी मिश्रा नयी दिशा
६) श्रीमती रीना सिन्हा सलोनी अलबिदा
७) श्रीमती अरुणा झा बेटी विदाई
८) श्रीमती नीता सागर चौधरी अर्द्धनारी
९) श्री कन्हैया लाल अग्रवाल परम गौभक्त पाबूजी राठौर
१०) श्रीमती लक्ष्मी सिंह ‘रुबी’ गुण नीम के पेड़ की
इस अवसर पर मुख्य रुप से सर्वश्री सुभाष चन्द्र मुनका, डाॅ० अजय ओझा, डाॅ० रागिनी भूषण, डाॅ० संजय पाठक ‘सनेही’, जितेश कुमार तिवारी , नीलिमा पाण्डेय, भंजदेव देवेन्द्र कुमार व्यथित, बलविन्दर सिंह, ममता कर्ण एवं अन्य उपस्थित रहे।
Advertisements